अकबर बीरबल के किस्से - भाग 45
घर में चोर और मुल्ला
एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन अपने घर में सो रहा था । थोड़ी ही देर में उसकी पत्नी ने उसे जगाया और डरे हुए स्वर में उस से बोला कि मुल्ला उठो घर में चोर आया है । इस पर मुल्ला नसरुद्दीन ने खीजते हुए अपनी पत्नी से कहा “क्या हुआ तो आया है और वैसे भी हमारे घर में कुछ ऐसा नहीं है जो उसके काम का हो सो जो उसे करना है करने दे यही अच्छा है ।”
इस पर मुल्ला नसरुद्दीन की पत्नी ने कहा “नहीं चलो उसे पकड़ते है ।” मुल्ला ने अपनी पत्नी को डांट लगाई और गुस्से भरे स्वर में बोला कि बेतुकी बाते मत कर अगर घर में कुछ है भी जो अच्छा है तो उसे चुराने दे उसके बाद मुझसे कहना अगर कीमती कुछ हुआ तो मैं उस से चुरा लूँगा ।